रांची: कैश कांड में गिरफ्तार व्यवसायी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) ने झारखंड हाई कोर्ट में Criminal Writ Petition (क्रिमिनल रिट याचिका) दाखिल की है। अमित अग्रवाल ने याचिका में ED की ओर से की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्हें राहत देने की गुहार लगाई है।
व्यवसायी अमित अग्रवाल के अधिवक्ता शाहबाज अख्तर ने गुरुवार को बताया है कि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के बाद वह हाई कोर्ट का रुख कर रहे हैं। न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और High Court से उन्हें न्याय मिलेगा।
फिलहाल अमित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है
इससे पूर्व अमित अग्रवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह कहा था कि पहले वह झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दाखिल करें। वहां सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ED ने PIL मैनेज करने के लिए लाखों रुपये कैश लेनदेन में आरोपित बनाया है। फिलहाल, अमित अग्रवाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) में बंद है।