रामगढ़: जिले के Patratu प्रखंड अंतर्गत पलानी झरना पर्यटन स्थल तक (Tourist Spot) पहुंच पथ निर्माण कराया जा रहा है।
इसके लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। साथ ही जिले के पतरातु लेक रिजॉर्ट (Patratu Lake Resort) , पलानी झरना (Palani Waterfall) , मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा (Chhinnamastika Siddha Peeth Rajrappa) , मायाटुंगरी पहाड़ सहित अन्य पर्यटन स्थलों एवं उनके एंट्री पॉइंट पर स्मार्ट साईनेज बोर्ड (Smart Signage Board) लगाने का निर्णय लिया गया है।
जिओ टैग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए
DC माधवी मिश्रा ने गुरुवार को जिला अनाबद्ध निधि पर्यटन संवर्धन सहित अन्य मद के माध्यम से जल्द से जल्द अन्य प्रक्रियाएं पूरी करते हुए निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है।
साथ ही विभिन्न पर्यटन स्थलों पर एवं एंट्री पॉइंट (Entry Point) पर स्मार्ट साइनेज बोर्ड स्थापित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण करने, जिओ टैग (JIO Tag) की प्रक्रिया पूरी करने सहित अन्य कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
QR Code को स्कैन कर मिलेगी जानकारियां
गौरतलब हो कि Ramgarh जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर एवं पर्यटन स्थलों के एंट्री पॉइंट पर स्मार्ट साईनेज बोर्ड लगने के उपरांत कोई भी पर्यटक स्मार्ट साईनेज बोर्ड पर अंकित QR Code को स्कैन (Scan) कर पर्यटन स्थल से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां कई अन्य भाषाओं में प्राप्त कर सकेंगे।