गिरिडीह: जिले के बिष्णुगढ (Bishnugarh) थाना क्षेत्र के सरैयाटांड निवासी सरयू महतो के 38 वर्षीय पुत्र सोबरन महतो की Gujrat से घर लौटने के दौरान UP और Bihar के बीच ट्रेन (Train) से गिरकर मौत (Death) हो गयी।
ट्रेन से गिरने के कारणों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
सोबरन के परिवार में पुत्र सुनील कुमार (16) एवं पुत्री लक्ष्मी कुमारी (14) हैं।
प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के हितार्थ कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इस घटना पर संवेदना जताई है।