लातेहार में उग्रवादी संगठन JJMP का एरिया कमांडर बाबूलाल गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

लातेहार: SP अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर (Area Commandar) बाबूलाल गंझु को गिरफ्तार कर (Arrest) लिया।

गिरफ्तार (Arrest) उग्रवादी बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 40 जिंदा गोली बरामद किए हैं।

पुलिस ने दौड़ाकर बाबूलाल को धर दबोचा

इस संबंध में SP अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि JJMP के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर जंगल के पास जमे हुए हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की (Raid) गई। पुलिस के आने की भनक मिलते ही उग्रवादी वहां से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर बाबूलाल को धर दबोचा।

आपराधिक मामले दर्ज

SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई वर्षों से विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को (Incident) अंजाम देता रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह TSPC संगठन के लिए भी कई वर्षों तक काम किया है। SP ने बताया कि बाबूलाल के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा दूसरे जिलों में भी कई आपराधिक FIR दर्ज हैं।

थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल

छापेमारी (Raid) अभियान में बालूमाथ SDPO अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।

Share This Article