चंडीगढ़: पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की सेहत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई।
इसके चलते उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल (Rajindra Hospital) में भर्ती कराया गया है। यह दूसरा मौका है जब सिद्धू की तबीयत बिगड़ी है। इससे पहले वह PGI में भी उपचाराधीन रह चुके हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू 20 मई से पटियाला जेल में बंद हैं। सिद्धू ने करीब 34 साल पुराने एक रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से एक साल की सजा मिलने के बाद खुद को पटियाला कोर्ट में सरेंडर (Surrender) कर दिया था।
सिद्धू की तबियत फिर से बिगड़ गई
सिद्धू पहले से ही कुछ बीमारियों से पीड़ित चल रहे हैं। उनकी दवाई चल रही है। हाल ही में जब जेल के अंदर सिद्धू (Sidhu) की तबीयत बिगड़ी थी तो उन्हें PGI में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
इसके बाद डाक्टरों ने सिद्धू के लिए अलग से Diet Plan को मंजूरी दी थी। सिद्धू को इस समय डाक्टरों की सलाह पर ही खाना दिया जा रहा है।
इसके बावजूद गुरुवार को सिद्धू की तबियत फिर से बिगड़ गई और उन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल (Rajindra Hospital) में भर्ती कराया गया।
डाक्टरों के अनुसार सिद्धू का BP सही नहीं था और उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते यहां लाया गया है।