दुमका: नगर थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा मोहल्ले में गुरुवार को दस बजे 26 वर्षीय धनंजय चौधरी ने घर में फंदे पर लटक कर खुदकुशी (Dhananjay Choudhary suicide) कर ली।
पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव (Dead Body) को परिजनों को सौंप दिया है। पिता दिवाकर चौधरी के बयान पर UD case registered (यूडी केस दर्ज) कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।