रांची: दिवाली से पहले राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने (Urban Development and Housing Department of the State Government) जमशेदपुर के छोटे और मझोले दुकानदारों तथा कारोबारियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है।
इसके तहत जमशेदपुर शहर में पूर्व में निर्मित सैरात बाजार (मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स) की दुकानों के रेंट दर में हुई वृद्धि को (Rent Rate of Shops Increased) तत्काल वापस ले लिया है। जबतक नई दर निर्धारित नहीं हो (New Rate Not Fixed) जाती, कारोबारियों को पुराने दर से ही रेंट देना होगा।
दुकानों के रेंट में की गयी वृद्धि न्यायोचित नहीं
राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन स्थित (State Secretariat Project Building) सभाकक्ष में गुरुवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री (State Health Minister) जमशेदपुर पश्चिमी से विधायक बन्ना गुप्ता ने नगर विकास एवं आवास विभाग के (Urban Development and Housing Department) अधिकारियों के साथ बैठक की और कई समस्याओं पर चर्चा हुयी।
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि (State Health Minister) जिला प्रशासन और नगर निकाय द्वारा सैरात बाजार के दुकानों के रेंट में की गयी वृद्धि (Increase in The Rent of The Shops of The Market) न्यायोचित नहीं है।
विकास की योजना तैयार करें
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बढ़ी हुई दर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर DC की अध्यक्षता में एक नई समिति बनाएं।
साथ ही दुकानों की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए पुरानी दर पर आंशिक वृद्धि करें ताकि व्यापारियों पर (Merchants) भी ज्यादा दबाव न पड़े।
उन्होंने कहा कि दुकान और बाजार के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में TATA की ओर से भी एक डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया था, अगर वह ठीक है तो उसी के आधार पर या फिर खुद अपने स्तर से बाजार के विकास की योजना तैयार करें।
जायज वृद्धि कर नई दर निर्धारित करें
इस मौके पर सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि जिला प्रशासन ,(District Administration) जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति संयुक्त रूप से बाजारों और दुकानों के लोकेशन तथा वर्तमान स्थिति का आकलन करें।
इसका ड्रोन मैपिंग भी कराएं। जबतक नई दर निर्धारित नहीं हो जाती तबतक TATA की ओर से 1985 में निर्धारित दर पर रेंट लिया जाय। इस बीच जिला प्रशासन (District Administration) और जेनैक रेंट दर में जायज वृद्धि कर नई दर निर्धारित करें।
स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का भी हुआ निर्णय
बैठक में बन्ना गुप्ता ने ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाईट के (Street Light) समय पर मरम्मत नहीं करने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ में (Diwali Chhat Puja) जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति,जुगसलाई और मानगो नगर निकाय क्षेत्र में कोई भी लाईट खराब नहीं रहे।
इसका ध्यान रखते हुए अविलंब इसको मरम्मत कराएं। विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने अधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिया।
होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि की भी होगी समीक्षा
बैठक मंत्री ने होल्डिंग टैक्स में वृद्धि पर (Meeting Minister Increased The Holding Tax) भी आ रही शिकायतों की बात कही।
इस पर विभागीय सचिव की ओर से निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी नगर निकायों में हुए होल्डिंग टैक्स वृद्धि की समीक्षा के लिए एक कमेटी बनाया जाएगा और वह कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को 9Goverment) देगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इइएसएल के पदाधिकारी भी मौजूद थे
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री (State Health Minister) राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार, जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव, नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, सूडा के उपनिदेशक कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक आशीष कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, मानगो और जुगसलाई के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ इइएसएल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।