Axis Bank का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 70% उछलकर 5,330 करोड़ रुपये पर

News Alert
2 Min Read

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के Axis Bank का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 70 प्रतिशत उछलकर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फंसे हुए ऋण (Loan) में कमी के साथ आय में मजबूत वृद्धि से बैंक (Bank) का लाभ बढ़ा है।

निजी क्षेत्र के देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,133.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Axis Bank ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार (Share Market) को भेजी सूचना में कहा कि एकल आधार पर उसकी आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 20,134 करोड़ रुपये थी।

इसमें से ब्याज (Interest) के जरिये आय आलोच्य तिमाही के दौरान 24 प्रतिशत बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये हो गई। यह बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16,336 करोड़ रुपये थी।

बैंक का फंसा हुआ शुद्ध कर्ज भी 1.08 प्रतिशत से घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया

इसके बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में घटकर 2.50 प्रतिशत पर आ गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.53 प्रतिशत पर थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान बैंक का फंसा हुआ शुद्ध कर्ज भी 1.08 प्रतिशत से घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया।

एक्सिस बैंक का Share बृहस्पतिवार को BSE पर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 826.20 रुपये पर बंद हुआ।

TAGGED:
Share This Article