रांची: Hemant Soren (CM हेमंत सोरेन) से गुरुवार को MLA (विधायक) सोनाराम सिंकू के नेतृत्व में पश्चिम सिंहभूम जिले के लोगों ने मुलाकात की।
मुलाकात करने वालों में मनोहरपुर प्रखंड के दीघा पंचायत और नोआमुंडी प्रखंड के महातू उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों शामिल थे।
मूलभूत सुविधाओं नहीं होने की बात से भी CM को अवगत कराया
उन्होंने CM से सारंडा इलाके में स्थित 10 वन ग्रामों को राजस्व गांव (Revenue Village) में परिवर्तित करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम बनने की अहर्ता ये सभी वन गांव रखते हैं।
उन्होंने इस इलाके में बिजली, पानी, सड़क और पुल- पुलिया जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं होने की बात से भी CM को अवगत कराया ।
सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी
उन्होंने कहा कि सारंडा इलाके में पर्यटन की अपार क्षमताएं (Immense Tourism Potential in Saranda Area) हैं ।
अगर यहां ये सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो ग्रामीणों को रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। CM ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस दिशा में सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।