मुंबई: Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट व सिंगर-अभिनेत्री Shehnaz Gill (शहनाज़ गिल) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ तस्वीरें (Photos) साझा की हैं, जो वायरल (Viral) हो रही हैं।
तस्वीरों में शहनाज अभिनेता Vicky Kaushal (विक्की कौशल) के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीर निर्माता रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी (Diwali Party) की हैं, जिनमें विक्की कौशल अभिनेत्री पत्नी (Katrina Kaif (कैटरीना कैफ) के साथ पहुंचे थे, लेकिन इस दिवाली पार्टी में उन्होंने पंजाब (Panjab) की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के साथ जमकर पोज दिए।
जिसकी तस्वीरें शहनाज ने फैंस के साथ साझा की हैं और कैप्शन में लिखा-‘हुण बनी न गल (ये हुई ना बात) दो पंजाबी एक फ्रेम विच’। दोनों को बड़ी सी स्माइल के साथ पोज करते देखा जा सकता है। तस्वीरों पर फैंस (Fans) जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएगी शहनाज
दोनों के वर्कफ़्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही Salman Khan (सलमान खान) की अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movie) ‘किसी का भाई किसी की जान’ और जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘100%’ में नजर आयेंगी।
जबकि अभिनेता विक्की कौशल फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग में बिजी हैं।