नवादा: Nawada (नवादा) जिले में Dengue (डेंगू) पीड़ितों की मौत (Death) का सिलसिला जारी है।
शुक्रवार को जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के 20 वर्षीय युवक रोहित कुमार पिता दिनेश प्रसाद, ग्राम सुल्तानपुर (मंजौर) की मौत हो गई। इस प्रकार अबतक 4 की मौत जिले में हुई है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था
मृतक युवक काफी होनहार पटना (Patna) में रहकर बच्चों को पढ़कर खुद प्रतियोगी परीक्षाओं (Competition Exam) की तैयारी कर रहा था।
वह मंजौर हाई स्कूल का टॉपर (Topper) स्टूडेंट था। पॉलिटेक्निक (Polytechnic) कर रखा था।
PMCH पटना जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
बताया गया कि पटना में उसे बुखार (Fever) लगने के बाद वह घर आ गया था। परिजन उसे नवादा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Nawada) में इलाज के लिए ले गए थे।
इलाज से संतुष्ट नहीं होने पर निजी क्लीनिक साईं अस्पताल (Sai Hospital) में भर्ती कराया था।
जब तबीयत ज्यादा खराब हुई तो साईं अस्पताल द्वारा उसे बीम्स पावापुरी (Beams Pavapuri) रेफर कर दिया।
ज्यादा स्थिति खराब के कारण पावापुरी से भी PMCH पटना भेज दिया गया। रास्ते में रोहित की मौत (Death) हो जाती है।
मिट्टी के घर में परिवार रहता है
रोहित गरीब परिवार का था। पिता दिनेश प्रसाद अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Aavaas Yojana) की प्रतीक्षा सूची में हैं।
मिट्टी के घर में परिवार रहता है। होनहार बेटे की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
इससे पहले तीन मौतें हो चुकी
बता दें कि इसके पहले वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ गांव के एक युवक, वारिसलीगंज बाजार के मुड़ला चक के एक व्यवसाई सहित नरहट प्रखंड के गंगटा में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सर्वाधिक 3 मौतें वारिसलीगंज प्रखंड में हुई है। वहां के लोग लगातार हो रही मौत से सकते में हैं।
मौतों की संख्या बढ़ने के बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है ।
दवाओं के छिड़काव भी खानापूर्ति के तौर पर की जा रही है।