श्रीनगर: Jammu and Kashmir Administration (जम्मू कश्मीर प्रशासन) की तरफ से PDP अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को श्रीनगर के गुपकार स्थित सरकारी बंगला खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।
इसे लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें सरकारी बंगला फेयर व्यू (Government Bungalow Fair View) को खाली करने का नोटिस दिया गया है।
प्रशासन द्वारा बताए गए आधार सही नहीं
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है और यह मौजूदा प्रशासन से अपेक्षित है। महबूबा ने कहा कि Notice में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह स्थान मेरे पिता (मुफ्ती मोहम्मद सईद) को दिसंबर 2005 में आवंटित किया गया था जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था इसलिए प्रशासन (Administration) द्वारा बताए गए आधार सही नहीं हैं।