नई दिल्ली: TVS ने धांसू 125cc की बाइक TVS Raider का नया वैरिएंट बाजार में लॉन्च (Launch) किया है।
जबरदस्त माइलेज (Mileage) देने वाली इस बाइक के नए वैरिएंट (New Varriant) में कंपनी ने ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स (Premium Features) दिए हैं।
वहीं ये मोटरसाइकिल 99 कनेक्टेड फीचर्स से लैस आती है Delhi (दिल्ली) में इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 99,990 रुपये से शुरू होती है।
TFT Dash स्क्रीन को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं
TVS Raider 125 के नए वैरिएंट में कंपनी 5 इंच का TFT Dash डिस्प्ले दिया है। जबकि इसके स्टैंडर्ड वर्जन (Standard Version) में एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले (Digital LCD Display) आता है।
इस TFT Dash स्क्रीन को आप अपने स्मार्टफोन (Smartphone) से कनेक्ट कर सकते हैं।
मौसम का अलर्ट और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन की सुविधा
इस आपको स्क्रीन पर ही नोटिफिकेशन (Notification), मौसम का अलर्ट और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलती है
इतना ही नहीं, बाइक में पेट्रोल कम होने पर ये स्क्रीन आपको खुद-ब-खुद सबसे पास वाले पेट्रोल पंप (Petrol Pump) तक का रास्ता दिखाती है।
मोटरसाइकिल में वॉयस असिस्ट कमांड
इस बाइक में कंपनी ने 99 कनेक्टेड फीचर्स (Connected Features) दिए हैं। मोटरसाइकिल में वॉयस असिस्ट कमांड (Voice Assist Comand) है, यानी ये बाइक आपकी आवाज को पहचानकर कमांड लेती है।
इससे आप उसे नेविगेट करने के लिए कह सकते हैं, वहीं गाना बदलने से लेकर स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट करने तक का आदेश दे सकते हैं।
अंडर सीट स्टोरेज और यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा
इतना ही नहीं, बाइक के कनेक्टेड फीचर्स आपको सर्विस बुकिंग (Service Booking) करने से लेकर, आखिरी बार उसे कहां पार्क किया था। इसकी भी जानकारी देते हैं।
वहीं बाइक में अंडर सीट स्टोरेज (Under Seat Storage) और यूएसबी चार्जिंग (USB Charging) की सुविधा भी दी गई है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
कंपनी ने TVS Raider के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये 11.4hp की मैक्स पॉवर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। वहीं कंपनी ने दो राइड मोड (Ride Mode) दिए हैं।
यानी आप इस बाइक को Power Mode और Eco Mode पर चला सकते हैं। जबकि बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर में 67 KM तक का माइलेज देती है।