गुमला: जिले के घाघरा-गुमला पथ (Ghaghra-Gumla road) पर टोटाम्बी केनटोली के समीप शुक्रवार की संध्या 6:30 बजे एक सड़क हादसे (Road Accident) में चार युवकों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाघरा के चढेया निवासी रमेश उरांव गुमला (Ramesh Oraon Gumla) की ओर से अकेले बाइक से घर चढेया जा रहा था।
इस बीच गादिया उरांव, कुंवर उरांव एवं मनोज उरांव तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर खरका जा रहे थे।
टोटाम्बी केनटोली (Totambi Cantoli) के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गयी। सिर पर गंभीर चोट लगने से रमेश उरांव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अस्पताल ले जाने के क्रम में मनोज उरांव की भी मौत हो गई
इधर, खरका के तीनों युवक घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान घाघरा से गुमला की ओर जा रहे एक ट्रक तीनों घायल युवकों को रौंदते हुए निकल गया, जिसमें गादिया एवं कुंवर उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल मनोज को Sadar Hospital Gumla Refer (सदर अस्पताल गुमला रेफर) कर दिया गया।
अस्पताल ले जाने के क्रम में मनोज उरांव की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई (Important investigation) कर रही है।