बेगूसराय: Bihar Government (बिहार सरकार) ने बेगूसराय को दीपावली (Deepawali) का शानदार तोहफा दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को Begusarai (बेगूसराय) में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।
A.N.M. कॉलेज का उद्घाटन किया
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बेगूसराय (Begusarai) के तीन अनुमंडल मुख्यालय में बनकर तैयार A.N.M. कॉलेज का उद्घाटन भी किया है।
इस कार्यक्रम में विकास भवन के NIC से DM रोशन कुशवाहा, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, चेरिया वरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय एवं BMSCIL के अभियंता मार्कण्डेय साई भी शामिल हुए।
परियोजना में तीन प्रकार के भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (Government Medical College and Hospital) बेगूसराय का निर्माण बरौनी प्रखंड कार्यालय के समीप असुरारी स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के परिसर में 20 एकड़ जमीन पर 515 करोड़ रुपये कि लागत से किया जाएगा।
इस परियोजना (Project) में तीन प्रकार के भवन शैक्षणिक भवन (Academic Building), अस्पताल भवन (Hospital Building) एवं आवासीय भवन (Residential Building) का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
इसके साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य प्रतिवर्ष एक सौ नामांकन के आधार पर नेशनल मेडिकल काउंसिल (National Medical Council) के मानक के अनुसार कराया जाएगा। जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागीय भवन, लेक्चर थियेटर, केन्द्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला इत्यादि का प्रावधान किया गया है।
पांच सौ बेड के अस्पताल का निर्माण
इस परियोजना में चिकित्सा महाविद्यालय के साथ पांच सौ बेड के अस्पताल (Hospital) का निर्माण भी कराया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रकार के बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अस्पताल में OPD, लेबर रूम (Labor Room), मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (Modular Operation Theatre), ब्लड बैंक (Blood Bank), रेडियोलॉजी (Radiology) एवं पैथोलॉजी (Pathology) जांच की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है।
अस्पताल में आधुनिक लॉण्ड्री, रसोईघर, दवा भंडार एवं वितरण कक्ष, सीएसएसडी., टीएसएसयू एवं मेडिकल गैस पाईपलाइन की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने जिले के बखरी, मंझौल एवं बलिया में बने एएनएम प्रशिक्षण संस्थान-सह-छात्रावास भवन का उद्घाटन किया।
तीनों अनुमंडल में बने इस भवन का निर्माण नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी विकसित बिहार के सात निश्चय के मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में करीब 6.30 करोड़ (प्रत्येक) की लागत से किया गया है।
ग्रेड-।। नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल के मापदंडों के आधार पर 60-60 नामांकन प्रतिवर्ष किया जाएगा।
छात्राओं को अब सभी सुविधा एक जगह ही मिलेगी
करीब 26 हजार वर्गफीट में भूकंपरोधी तकनीकी से नेशनल बिल्डिग कोड (National Building Code) के मापदंडों के आधार पर फायर फाईटिंग एवं फायर अलार्म (Fire Alarm) सहित निर्माण किया गया है।
इस भवन का सबसे बड़ा फायदा है कि नामांकित छात्राओं को अब प्रशिक्षण एवं छात्रावास (Hostel) के लिए अलग-अलग भवन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, सभी सुविधा एक जगह ही मिलेगी।