खूंटी: CRPF 94 बटालियन के कैंप मुख्यालय खूंटी में शुक्रवार को Police Memorial Day (पुलिस स्मृति दिवस) मनाया गया।
इस अवसर पर पिछले एक वर्ष के दौरान एक सितंबर, 2021 से 31 अगस्त, 2022 तक देश सेवा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले शहीदों के नाम व वीरगाथा पढ़कर सुनाए गए।
इसके बाद इन शहीदों को 94 बटालियन के कमांडेंट (Commandant of Battalion) राधेश्याम सिंह सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी व जवानों ने श्रद्धांजलि (Soldiers Pay Tribute) दी।
अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे
कार्यक्रम में CRPF 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, उप कमांडेंट अंजन कुमार मंडल व राणा प्रताप यादव सहित के अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे।