चाईबासा/रांची: West Singhbhum (पश्चिमी सिंहभूम) जिले के अंतर्गत पड़ने वाले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाईबासा (Chaibasa) स्थित टेकरा हातु स्थित हवाई पट्टी के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) युवती के साथ गांव के 10 युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किए जाने का मामला सामने आया है।
घटना गुरुवार देर शाम की है। नाजुक हालत में युवती का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल (Chaibasa Sadar Hospital) में चल रहा है।
बताया गया कि पीड़िता चाईबासा के किसी गांव की है। वह बाहर पढ़ाई करती है। अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ चाईबासा आई हुई थी।
युवती ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) है और फिलहाल घर पर रहकर काम कर रही है।
बारी-बारी से किया गैंगरेप
युवती से सभी 10 लड़कों ने बारी-बारी से गैंगरेप (Gang Rape) किया। युवती मदद को चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
वारदात के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। गुरुवार शाम को वह अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ घूमने के लिए टेकरा हातु हवाई पट्टी की ओर गई थी।
जहां कुछ बदमाश युवकों ने ब्वॉयफ्रेंड को डरा धमका कर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसकी रात को इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
5 युवकों को पुलिस ने उठाया
इस मामले में पुलिस संदेह के तौर पर आसपास के गांव से 5 युवकों को उठाकर थाना ले गई है।
जहां सभी से पूछताछ चल रही है। बता दें कि इस मामले का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है।
बदमाश ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को डरा धमका कर मोबाइल छीन ली और लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद फरार हो गए।
इस संबंध में अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना (Muffasil Thana) में पीड़िता तथा ब्वॉयफ्रेंड के बयान पर दुष्कर्म (Rape) का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हवाई पट्टी में गुरूवार को एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की घटना को लेकर पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से पूछे जाने पर पुष्टि करते हुए बताया गया पीड़िता उसी क्षेत्र की है। इस मामले में छापेमारी चल रही है।