रांची: Jharkhand (झारखंड) में कोरोना के 69 एक्टिव केस हैं। इसमें सबसे अधिक Ranchi (रांची) में 18 केस एक्टिव (Active) हैं।
शनिवार सुबह बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके विपरीत राज्य में कोरोना (Corona) के नौ नए मरीज मिले हैं।
रांची (Ranchi) से एक मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बोकारो (Bokaro) से दो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) (Jamshedpur) से पांच, लोहरदगा (Lohardaga) से एक और रांची (Ranchi) से एक मरीज मिले है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख, 42 हजार,517 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत
राज्य में कुल दो करोड़, 28 लाख, 35 हजार, 666 सैंपल (Sample) की जांच की गयी है।
इनमें से 69 सक्रिय केस (Action Case) है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 117 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि, राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है।
वहीं दूसरी ओर झारखंड (Jharkhand) में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।