कोलकाता: Kolkata Police (कोलकाता पुलिस) की स्पेशल टास्क फोर्स (Special task force) ने 3600 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है।
एसटीएफ के उपायुक्त IPS V Soleman Nesha Kumar (आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार) में शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए लोगों की पहचान 39 साल के सुल्तान अहमद, 30 साल के मोहम्मद कलीम और 55 साल के फैय्याज आलम के तौर पर हुई है। तीनों Kolkata के आनंदपुर थाना अंतर्गत पश्चिम चौबग्गा के रहने वाले हैं।
NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज
इन्होंने घर के अंदर गोदाम बना रखे थे जिसमें पुलिस ने गत रात 12:00 बजे के करीब छापेमारी (Raid) की थी। यहां से 3600.7 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है।
तीनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई (Legal action) शुरू की गई है।
इसके पहले इनके तीन अन्य साथियों को पकड़ा गया था जिन की निशानदेही (Spotting) पर इन्हें हिरासत में लिया गया है।