पटना: Capital Patna (राजधानी पटना) में दीघा घाट के पास रविवार सुबह करीब 7ः30 बजे पिलर नंबर 10 और 15 के बीच नाव पुल से टकराकर (Digha Ghat Boat capsizes) गंगा नदी में समा गई।
इस नाव में 21 लोग सवार थे। इनमें से 15 लोगों को निकाल बचा लिया गया है। छह लोग अभी भी लापता हैं। SDRF की टीम इन लोगों की तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है
स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पूजा के लिए घाट की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। इसके बाद कुछ लोग अपनी नाव लेकर नदी में गए और डूब रहे लोगों को बांस और लाइफ जैकेट (Bamboo And Life Jacket) के सहारे बाहर निकाला।
पुलिस और SDRF की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चला रही है। गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा होने से बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।