नई दिल्ली: AAP (आम आदमी पार्टी) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्री Tourism Minister of Central Government को पत्र लिखकर संबित पात्रा को इंडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन चेयरमैन के पद (Sambit Patra Post) से हटाने की मांग की है।
आतिशी ने कहा कि इंडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन के चेयरमैन नियुक्त होने के बाद संबित पात्रा (Sambit Patra) पब्लिक सर्वेंट की लीगल डेफिनेशन के तहत शामिल हो जाते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार, प्रेस वार्ता और टीवी डिबेट्स करते हैं
एक Public Servent होने के नाते कोई भी व्यक्ति न किसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है और न किसी पार्टी के लिए प्रचार कर सकता है। इसके अलावा न अपने सरकारी पद को किसी भी पार्टी को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
ITDC चेयरमैन व पब्लिक सर्वेंट होने के बावजूद संबित पात्रा (Sambit Patra) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र प्रवक्ता के पद पर बने हुए हैं। वह बिना किसी नियम कानून को ध्यान में रखे भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार, प्रेस वार्ता और टीवी डिबेट्स करते हैं।
इन्ही कारणों से केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को शिकायत पत्र लिखा है। इसके जरिए मांग कि है कि संबित पात्रा को तुरंत प्रभाव से ITDC के चेयरमैन पद से हटाया जाए।
आतिशी ने बताया कि 30 नंवबर 2021 को संबित पात्रा (Sambit Patra) को इंडियन टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (ITDC) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था।
कोई भी पब्लिक सर्वेंट किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं होगा
ITDC केंद्र सरकार के तहत आता है और Indian Tourism Corporation (इंडियन टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के चेयरमेन नियुक्त होने के बाद संबित पात्रा पब्लिक सर्वेंट की लीगल डेफिनेशन के तहत शामिल हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्वेंट को इंडियन पीनल कोर्ट (IPC) में, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में, सेंट्रल सिविल सर्विसेंज (CCS) रूल्स आदि में स्पष्ट तौर पर परिभाषित किया गया है।
एक पब्लिक सर्वेंट की सबसे महत्वपूर्ण परिभाषा है कि कोई भी पब्लिक सर्वेंट किसी भी Political Party (पॉलिटिकल पार्टी) से जुड़ा हुआ नहीं होगा।