रामगढ़: जिले के हेसला स्थित झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड और झारखंड इंडेक्सन प्लांट के लगभग 450 मजदूर बुधवार से हड़ताल पर चले गए।
इससे झारखंड इस्पात फैक्ट्री का काम ठप हो गया।
मजदूरों ने अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर फैक्ट्री गेट के समक्ष जमकर नारेबाजी की।
मौके पर मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन हमें न्यूनतम मजदूरी अभी तक नहीं दे रहा है।
कई बार मांग करने पर भी बात नहीं बनी है। लगातार अपने भविष्य को लेकर हम सभी मजदूर चिंतित हैं।
सुरक्षा बचत को लेकर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।
इससे तंग आकर हम सभी मजदूरों ने 12 दिसंबर को प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था।
लेकिन प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हो पाई। इस कारण चक्का जाम आंदोलन आरंभ किया गया।