खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र (Murhu Police Station) के रुबुआ बीरडीह गांव के समीप रविवार देर शाम को अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने ग्राम प्रधान सोमा मुंडा (55) और जेम्स पूर्ति (38) नामक ग्रामीण की धारदार हथियार और लाठियों से पीटकर हत्या (Beaten to Death ) कर दी।
फुटबॉल मैच देखकर घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
SDPO अमित कुमार ने इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को गांव में फुटबॉल मैच का आयोजन हो रहा था। फुटबॉल मैच देखकर रुबुआ बीरडीह गांव के ग्राम प्रधान अपने मित्र जेम्स पूर्ति के साथ शाम में घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, शीघ्र ही हत्याकांड का होगा खुलासा
SDPO ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। अभी तक हत्याकांड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी के बयान पर मुरहू थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
SDPO ने दावा किया कि शीघ्र ही हत्याकांड (Murder) का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोमवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।