गोरखपुर: दीपोत्सव (Deepotsav) पर अयोध्या (Ayodhya) में 15 लाख से ज्यादा दीपकों की रोशनी ने अलौकिक (Supernatural Power) समा बांध दिया था। इसे देखकर सभी आह्लादित थे। इधर, आभासी दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही।
इस महाउत्सव की चर्चाएं दिन भर होती रहीं। सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म Twitter पर पूरे दिन हैशटैग #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड करता रहा। Tweet के जरिए यह 230 करोड़ लोगों से भी अधिक बार पहुंचा।
जमकर शेयर किया जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो
गौरतलब है कि साल-दर-साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर Guinness Book of World Records में अपना नाम दर्ज कराया है।
वहीं, ट्विटर पर 50 हजार से भी ज्यादा बार लोग #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड के साथ इंगेज हुए। लोगों ने इस हैशटैग (Hashtags) के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया।