मेदिनीनगर: Medininagar के छह मुहान के समीप बड़ी मस्जिद के ठीक सामने साहिल कांपलेक्स में स्थित M Karan Color Lab (एम करण कलर लैब) में सोमवार की रात Fire लग गई।
हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लेने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
कलर लैब के संचालक करुणा करण ने बताया कि कांपलेक्स के नीचे कुछ लोग पटाखे (Firecrackers) फोड़ रहे थे। संभावना है कि पटाखे से निकली चिंगारी उड़कर उसकी दुकान के शटर के पास रखे सामान में लग गई होगी।
बाहर रखे फोटो फ्रेमिंग के सामान में आग लगी और भड़क गई
आग बाहर तक ही रही, शटर के अंदर प्रवेश करने पर भारी नुकसान हो सकता था।
उन्होंने बताया कि 50 हजार से लेकर एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट होने का अनुमान है।
पटाखों की चिंगारी उड़कर उनकी दुकान के बाहर रखे फोटो फ्रेमिंग (Photo framing) के सामान में लगी और भड़क गई।
मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire brigade) की गाड़ी भी पहुंची थी, लेकिन उसके पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।