रांची: Koderma गया रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन (Gurpa Railway Station) के पास बुधवार सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त (Koderma train accident) होने से रेल यातायात प्रभावित हो गया।
दुर्घटना में रेलवे ट्रैक (Railway track) के किनारे के कई बिजली के खंभे टूट गए हैं। वहीं कई बोगी के पहिये भी इधर-उधर बिखर गए। सूत्रों के अनुसार घटना करीब 6:32 बजे सुबह की है।
कोयले से लदी मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) की ओर से गया की ओर जा रही थी। 58 बोगी वाले मालगाड़ी में भारी मात्रा में कोयला लोड था।
वहीं कोडरमा, गोमो, पारसनाथ समेत विभिन्न स्टेशनों (Stations) पर सवारी एवं एक्सप्रेस ट्रेन फंसी हुई हैं। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है, जबकि कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है।
इन ट्रेनों का आंशिक समापन
– धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में
-आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में
-गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में
-आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (Howrah-New Delhi Express) परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।
कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।
पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी।
कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते
बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते
Ajmer (अजमेर) से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते
नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते
जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते
आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते
नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते
ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-रांची होकर चलेगी
ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Patna Janshatabdi Express Train) अपने निर्धारित मार्ग रांची-बोक्रो स्टील सिटी-गोमो-गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-गया होकर चलेगी।
इस तरह हुआ हादसा
गया-धनबाद रूट पर घाटी से उतरते समय एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इससे मालगाड़ी की रफ्तार 150KM प्रति घंटे तक पहुंच गई। गुरपा स्टेशन से पहले इसे स्लिप साइडिंग करके रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान कपलिंग टूटने से उसकी 57 बोगियां पलट गईं। वहीं इंजन एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा। हालांकि बोगी रगड़ खाने और स्लिप साइडिंग की वजह से 400 मीटर दूर जाकर इंजन भी रुक गया। मालगाड़ी में कोयला लदा था।
हादसा बुधवार सुबह 6 बजे अप लाइन में हुआ। रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया गया है। 10 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें इंजन 58 में से सिर्फ एक डिब्बे को लेकर तेजी से दौड़ता दिख रहा है। संभावित हादसे को टालने के लिए आनन-फानन में स्टेशन खाली कराया गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई।
रेलवे अफसरों ने मालगाड़ी को डिरेल करने की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन जैसे ही इंजन और उसके पीछे की बोगी स्लिप साइडिंग के लिए दूसरी पटरी पर ले जाए गए, तेज रफ्तार की वजह से उसके पीछे की बोगियों का बैलेंस बिगड़ा गया और 57 बोगियां पलट गईं। कुछ देर तक एक बोगी लेकर दौड़ने के बाद इंजन भी रुक गया।