नई दिल्ली: Delhi CM (दिल्ली के मुख्यमंत्री) और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है कि भारतीय करेंसी (Indian currency) पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाई जाए।
नोट के एक ओर गांधी जी’ की तस्वीर को बरकरार रखकर दूसरी तरफ उन्होंने ‘लक्ष्मी-गणेश’ की तस्वीर लगाने की मांग कर इससे उनका आशीर्वाद मिलेगा और देश की तरक्की होगी।
Kejriwal की मांग को Gujarat Election (गुजरात चुनाव) से जोड़कर देखकर मुसलमानों की नाराजगी को लेकर भी अटकलें लगाईं जा रही हैं।
हालांकि, दिल्ली के CM ने मुस्लिम देश इंडोनेशिया का उदाहरण देकर पहले ही इस पर जवाब देने की कोशिश की है। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी का हवाला देकर Kejriwal ने कहा कि कई बार देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं मिलने से प्रयास सफल नहीं होते हैं।
इंडोनेशिया के 20 हजार के नोट पर छपी तस्वीर
इंडोनेशिया के 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपी है। हलांकि आपको ये बात सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि हिंदू धर्म और भारत में पूजनीय गणेश जी की तस्वीर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर छपी है।
यहां बात दें कि Indonesia को दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश माना जाता है। यहां तकरीबन 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है।
इंडोनेशिया में सिर्फ 3 फीसदी आबादी ही हिन्दू है। इसके बावजूद भी यहां की करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर छपी हुई है।
नोट पर छापी है गणेश जी की तस्वीर
Kejriwal ने कहा कि Laxmi Ganesh (लक्ष्मी-गणेश) की नोट पर तस्वीर लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। मुसलमानों की संभावित नाराजगी पर जवाब देकर केजरीवाल ने कहा कि 85 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने भी अपनी करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर लगाई है।
केजरीवाल ने कहा, इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। 85 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम हैं। 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं वहां पर, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर Ganesh जी की तस्वीर छापी है।
यह एक बहुत अहम कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। मैं 130 करोड़ लोगों की ओर से Central Goverment (केंद्र सरकार) और PM मोदी से यह अपील करता हूं।”
खत लिखकर PM मोदी मांग करने वाले हैं
Kejriwal से पूछा गया कि क्या इस पर विशेष समुदाय को ऐतराज नहीं होगा, तब उन्होंने कहा, ”हम किसी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, हम यह नहीं कह रहे हैं, कि इस हटाओ उस रखो। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, जब इंडोनेशिया कर सकता है, तब हम भी कर सकते हैं।
इसमें किसी को आपत्ति होनी नहीं चाहिए। सबकी समृद्धि और संपन्नता की बात हो रही है। लक्ष्मी जी ऐसी देवी हैं, जिनकों समृद्धि और संपन्नता की देवी माना गया है।”
Hindu Card को लेकर पूछे सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ”आरोप लगाने वाले 100 आरोप लगाएंगे, आरोप लगाने दीजिए।
मैंने पिछले कुछ दिनों में कई लोगों से बात की, सबने कहा कि बहुत अच्छा Idea है और ऐसा होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि वह PM मोदी को खत लिखकर भी यह मांग करने वाले हैं।