लंदन: Britain (ब्रिटेन) की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने PM के तौर पर अपना अंतिम भाषण 25 अक्टूबर को देकर कहा कि ब्रिटेन के Ache Din Anne Wale Hai (अच्छे दिन आने वाले है) ।
ट्रस ने कहा कि इन दिनों हम एक तूफान से लड़ रहे है। मगर मुझे ब्रिटेन में, यहां के लोगों पर पूरा भरोसा है कि अच्छे दिन आने वाले है।
बता दें कि उन्होंने अपने विदाई भाषण में अपने उत्तराधिकारी Rishi Sunak की उपलब्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने अपनी 45दिनों की सरकार में किए गए कार्यों की प्रशंसा कर उपलब्धियों की चर्चा भी की।
ट्रस ने अंतिम बार कैबिनेट बैठक ली। इसके बाद उन्होंने दोपहर में 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश को संबोधित भी किया। इसके बाद उन्होंने Buckingham Palace जाकर किंग चार्ल्स तृतीय को इस्तीफा सौंपा।
बेटियों कृष्णा तथा अनुष्का भी साथ होंगी
जानकारी के मुताबिक ट्रस के बाद 42 वर्षीय सुनक भी किंग चार्ल्स के साथ मुलाकात करने वाले हैं। सुनक उनसे मिलने महल जाएंगे जिसके बाद King Charles Sunak को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन का नया PM नियुक्त करने वाले हैं।
बता दें कि सुनक नियुक्ति के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचकर देश को PM बनने के बाद अपना पहला संबोधन भी देने वाले हैं।
संभावना है कि इस दौरान नव नियुक्त Rishi Sunak के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा तथा अनुष्का भी साथ होंगी, जो कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।