मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी बाजार में निवेश के साथ Reliance Industry (रिलायंस इंडस्ट्रीज) के शेयरों में खरीदारी से शुक्रवार को तेजी का रुख कायम रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 203 अंक चढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 203.01 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 59,959.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 60,133.17 अंक तक चढ़ गया था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का मानक सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी 49.85 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,786.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में ये कंपनियां रही लाभ में
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry), एनटीपीसी (NTPC), पावर ग्रिड (Power Grid), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टाइटन (Titan) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
कंपनी के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की तेजी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) द्वारा अपनी वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों (Shares) में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई।
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया।
दूसरी तरफ टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा स्टील (Tata Steel), सन फार्मा (Sun Pharma), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एशिया (Asia) के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (kospi), चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की गिरावट में बंद हुए।
यूरोप (Europe) के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 2,818.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ख़रीदे।