रांची: CM Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) ने नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से शुरू होने वाले सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा (Mahaparv Chhath Puja) की सभी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी है।
“छठी मईया सभी को स्वस्थ (Healthy), सुखी (Happy) और समृद्ध (Prosperous) रखें, यही कामना करता हूं। “