रांची: Chutiya Thana (चुटिया थाने) की पुलिस ने हथियार (Weapon) के साथ एक आरोपी को स्टेशन रोड (Station road) से गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सौरभ सिंह (Saurabh Singh) है और वह चुटिया का ही रहने वाला है।
गुमटी वाले से हुआ झगड़ा
जानकारी के अनुसार आरोपी का स्टेशन रोड (Station Road) में एक गुमटी वाले से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।
इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इसी क्रम में गुमटी संचालक की बाइक को आरोपी जलाने जा रहा था। इसी क्रम में चुटिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को दबोच ली।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल (Pistol) बरामद की गई है।
पूछताछ (Investigation) में आरोपी ने पिस्टल के विक्रेता के नाम का भी खुलासा किया है।
मामले में PCR पुलिस के बयान पर आरोपी के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।