जमशेदपुर: Sidgoda Surya Temple (सिदगोड़ा सूर्य मंदिर) परिसर में छठ पर्व (Chhath Parv) पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Event) के आयोजन को लेकर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) के समर्थकों विधायक सरयू राय (Saryu Ray) के समर्थकों को जमकर पीटा।
हमले में सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (Bhartiya Jantantra Morcha) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव (Subodh Srivastava) और संयोजक अजय सिन्हा (Ajay Sinha) का सिर फट गया।
10 अन्य लोग भी घायल हुए। झगड़े की शुरुआत शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुई। सरयू समर्थक छठ व्रतियों को पूजन सामग्री वितरित करने के लिए टेंट लगा रहे थे।
उसी समय करीब 500 रघुवर समर्थक मंदिर परिसर पहुंचे और टेंट (Tent) उखाड़ना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे और कुर्सियों से सरयू समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सरयु समर्थकों ने भाग कर जान बचाई।
रघुवर दास कई सालों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे
घायल सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा और लक्ष्मी सरकार को टीएमएच (T.M.H) में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि रघुवर दास पिछले कई सालों से छठ पर टाउन हॉल मैदान (Town Hall Ground) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।
इस साल सरयू राय ने यह कहकर कार्यक्रम पर आपत्ति उठाई कि छठ पर भजन (Hymn) संध्या होनी चाहिए, फिल्मी गाने (Bollywood Songs) नहीं।
सरयू ने प्रशासन (Administration) को पत्र लिखकर मैदान देने को कहा। लेकिन रघुवर दास खेमे ने पहले ही प्रशासन को मैदान के लिए आवेदन दे रखा था।
दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत
मारपीट के बाद सुबोध श्रीवास्तव व अन्य घायल टाउन हॉल मैदान से अस्पताल की बजाय सिदगोड़ा थाना (Sidgora Police Station) पहुंचे।
वे एफआईआर (F.I.R) दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
वहीं रघुवर समर्थक भी थाने पर प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत (Written complaint) दी।