रांची: Ranchi (रांची) के गोशालाओं (Cow Shelter) में भी खरना और अर्घ्य को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।
गोशालाओं से नियमित (Regular) दूध खरीदने वालों से गोशाला प्रबंधकों ने आग्रह किया है कि पहले छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) के लिए दूध (Milk) खरीदने वालों को प्राथमिकता दें।
इसके लिए अतिरिक्त दूध और घी की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है।
अमृतेश कुमार ने बताया कि मेधा (Medha) की ओर से रांची (Ranchi) के छह, हजारीबाग (Hazaribagh) के एक और रामगढ़ (Ramgarh) के छठ घाटों (Chhath Ghat) पर निःशुल्क चाय की भी व्यवस्था की जाएगी।
घाट तक जाने वाले रास्तों को टैंकर से धोएगा निगम
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Sanjeev Vijaywargiya) ने प्रमुख छठ घाट तक जाने वाले रास्तों को निगम के टैंकर से धुलवाने के लिए कहा है, ताकि दंडवत करते हुए घाट तक जाने वाले व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि रास्तों में भी स्वच्छता (Hygine) का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सड़क के किनारे कहीं कचरा नहीं दिखेगा।
उन्होंने सभी स्ट्रीट लाइटों (Street Lights) को दुरुस्त करने के लिए भी कहा है। देर रात नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मियों ने प्रमुख छठ घाट तक जाने वाले मार्गों की सफाई की।