मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने शनिवार को लोक आस्था के Mahaparv Chhath (महापर्व छठ) के मद्देनजर कोयल नदी तट के टाउन हॉल (Town Hall) और सिंगरा के अमानत नदी तट घाटों का निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई (Cleanliness) ,लाइटिंग व्यवस्था (Lighting), पानी में बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था,वाहन पार्किंग सहित छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन आदि की सुविधाओं का जायजा लिया गया।
उपायुक्त ने स्वच्छता के व्यापक प्रबंध रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न घाटों में पर्व के मद्देनजर स्वच्छता (Cleanliness) के व्यापक प्रबंध रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रखने हेतु निर्देशित किया।
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से छठ घाटों (Chhath Ghats) पर छ्ठ व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता करने की बात कही।