नई दिल्ली: SBI State Bank Of India (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SBI Clerk Admit Card) जारी कर दिए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से एडमिट कार्ड Download कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने के दौरान उम्मीदवारों को Admit Card के साथ वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना आवश्यक है।
फोटो पहचान पत्र- Aadhar card, Voter ID Card, Driving license, Passport, Pan Card और Employee ID Card।
क्लर्क पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की होगी. जबकि मुख्य परीक्षा दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में आयोजित हो सकती है।
यह भर्ती अभियान जूनियर एसोसिएट्स के 5486 रिक्त पद को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीदवारों को 100 अंकों की ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (MCQ) में शामिल होना होगा। यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि की होगी जिसमें 3 खंड शामिल होंगे।
अंग्रेजी भाषा – 30 अंकों के 30 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा – 35 अंकों के 35 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी – 35 अंकों के 35 सवाल शामिल होंगे।
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या https://ibpsonline.ibps.in/sbijajul22 पर जाएं।
Step 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक देखें।
Step 3: इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
Step 4: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
Step 5: आखिरी में अभ्यर्थी प्रवेश पत्र का प्रिंट निकाल लें।