कोडरमा: लोक आस्था का Maha Parav Chhat (महापर्व छठ) सोमवार की सुबह उदित मान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया।
आज चौथा और अंतिम दिन था। आज सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर सूर्योदय होने के साथ ही अर्घ्यदान का क्रम आरंभ हो गया था। इसके बाद व्रती व उनके स्वजनों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर खुद के लिए और समाज व देश के हित की कामना की।
सोमवार की अलसुबह से ही श्रद्धालु पास के Chhat Ghat (छठ घाटों) पर पहुंचने लगे थे। इन घाटों पर रोशनी की बे