पटना/मुजफ्फरपुर: Bihar (बिहार) में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कांटी थाना (Kanti Thana) क्षेत्र के भिमलपुर गांव (Bhimalpur Village) में छठ घाट (Chhath Ghat) पर एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी।
जबकि भीड़ के हत्थे चढ़े युवक का एक अन्य साथी बुरी तरह जख्मी हैं। वहीं दो अन्य साथी फरार हो गए। मृतक युवक की शिनाख्त मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा मुहल्ले के मो. अयान (Mo. Ayan) उम्र 24 साल के रूप में हुई है।
युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने छठ घाट पर साथियों के साथ पहुंचा था
मृतक युवक अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से मिलने छठ घाट पर साथियों के साथ पहुंचा था। युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर छठ घाट (Chhath Ghat) पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मारपीट के दौरान अयान का एक साथी भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। मारपीट के दौरान मौके पर ही अयान की मौत हो गई, वहीं उसका दूसरा साथी बुरी तरह घायल है। अयान के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
अयान की गर्लफ्रेंड भी ब्रह्मपुरा में रहती है
स्थानीय लोगों के मुताबिक अयान की गर्लफ्रेंड भी ब्रह्मपुरा (Brahmapura) में रहती है। छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर वह अपने परिजनों के साथ अपने पैतृक आवास गांव आई हुई थी।
मृतक अयान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने ही छठ घाट पर पहुंचा था। मौके पर कांटी पुलिस (Kanti Police) पहुंच गई है और शव (Deadbody) का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए SKMCH भेज दिया है। घायल युवक को भी इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
परिजनों ने मेहदी हसन चौक को जाम कर दिया
इधर, अयान के शव (Deadbody) को लेकर परिजनों ने जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहदी हसन चौक (Mehdi Hassan Chowk) को जाम कर दिया और मामले में कार्रवाई के लिए हंगामा करने लगे।
इनका आरोप था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने मांग कि पुलिस कठोर कार्रवाई करे और दोषी को सजा दे।
हालांकि पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया और हर संभव सही जांच कर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन शव को सड़क से हटा कर चले गए। करीब डेढ़ घंटे के आसपास सड़कों पर आवाजाही बाधित रही।