कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीह में एक बुजुर्ग महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत (Koderma Poison Death) हो गई। उसकी पहचान बतसिया मसोमात (70) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के बाद जहरीला पदार्थ (Toxic Substance) खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद मंगलवार सुबह कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
कोई सुधार न देखकर परिजन सोमवार को घर ले आये
इधर, जिले के मरकच्चो थाना स्थित जामु रविदास मुहल्ला निवासी 45 वर्षीय सुनीता देवी की सर्पदंश से मौत (Death) हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका सुनीता देवी 25 अक्टूबर को जंगल में लकड़ी लाने गई थी जहां विषैले सांप ने डंस लिया।
परिजन उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) कोडरमा ले गए जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद RIMS रांची रेफर कर दिया। वहां छह दिनों तक इलाज चलने के बाद भी कोई सुधार न देखकर परिजन सोमवार को घर ले आये, जहां उसका निधन हो गया।