हजारीबाग: Gondalpura Coal Project गोंदलपुरा कोल परियोजना के तहत Adani Foundation अदाणी फाउंडेशन ने मंगलवार को महुगाई कला पंचायत स्थित अम्बाजीत मध्य विद्यालय में निशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया।
अपने CSR (Corporate Social Responsibility) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप में 81 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गयी
इस अवसर पर हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन General Physician डॉ आरके रंजन के नेतृत्व में पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम ने ग्रामीणों को कई तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की।
दिन भर चले इस कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। कैंप में कई महिलाएं भी अपने बच्चों के साथ आई हुई थीं।
सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली
अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की ओर से लगाए गए इस मेडिकल चेक अप कैंप Medical Chekup में ग्रामीणों ने खुद से आगे आकर अपने स्वास्थ्य संबंधी चीजों की जानकारी डॉक्टर को दी और उनसे आवश्यक परामर्श लिया।
इस दौरान डॉक्टर ने ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, वजन, धड़कन और नब्ज की जांच की और उनके सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली।
बदलते मौसम में लोग अपने साथ-साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखें
कई ग्रामीणों ने डॉक्टर से अपने आंखों की समस्याएं, तनाव, डायबिटीज, कमजोरी, बॉडी पेन, कफ, कोल्ड, फीवर, त्वचा संबंधित बीमारियां और बैक पेन आदि की शिकायत की।
कैंप में डॉक्टर ने दवाओं के साथ सभी ग्रामीणों को आवश्यक सलाह देते हुए उनका अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। डॉक्टर ने यह भी कहा कि बदलते मौसम (Changing Seasons) में लोग अपने साथ-साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखें।