रांची: Jharkhand Legislative Assembly (झारखंड विधानसभा) का विशेष सत्र 11 नवंबर को बुलाया गया है।
राज्य में सियासी हलचल के बीच हेमंत सोरेन सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में स्थानीयता समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पारित कराएगी।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) की ओर से दी गई है।
सरकार का प्रयास होगा कि झारखंड में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि तथा 1932 अथवा उसके पूर्व के सर्वे खतियान (Khatian) के आधार पर स्थानीयता विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पारित हो।