गढ़वा: चिनिया थाना के झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अयूब मंसूरी हत्याकांड (Ayub Mansoori murder case) के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें चिनिया थाना के सेमरटांड़ निवासी फूल मोहम्मद अंसारी (Mohammad Ansari) का पुत्र सद्दाम अंसारी, धुरकी थाना के करवा पहाड़ निवासी मुस्लिम अंसारी का पुत्र शमशाद अंसारी और तेजु कोरवा का पुत्र उदय कोरवा मुख्य है।
पुलिस ने इसके पास से दो बाइक, तीन मोबाइल, घटना के दौरान पहना हुआ उनका एक सेट कपड़ा, बाइक का टूटा हुआ एक नंबर प्लेट बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक (SDPO Sudarshan Kumar Aastik ) ने कहा कि चिनिया पंचायत के वर्तमान मुखिया पति सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अयूब मंसूरी की हत्या जमीन विवाद एवं अवैध संबंध के कारण हुई है।
इसका खुलासा गिरफ्तार अपराधियों ने किया है। तीनों अपराधियों ने गिरफ्तारी के बाद अपना अपराध भी कबूल कर लिया है।
एसडीपीओ ने कहा कि अयूब मंसूरी की हत्या गत 20 अक्टूबर, 2022 की शाम चिनिया बाजार में गोली मारकर हुई थी। इसके बाद एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया।
इस गठित टीम द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी (Raid) की गयी। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है
SDPO ने बताया कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसने ही गोली मारकर अयूब मंसूरी की हत्या की थी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास (Criminal History) रहा है। सद्दाम अंसारी पर चिनिया, भंडरिया, रमकंडा, मेराल एवं धुरकी थाना में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शमशाद अंसारी पर चिनिया एवं रमना थाना में तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, उदय कोरवा पर धुरकी और चिनिया थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी पर 27 आर्म्स एक्ट लगा हुआ है।