पटना: Bihar Assembly (बिहार विधानसभा की दो सीटों गोपालगंज और मोकामा में उप चुनाव के लिए मतदान (Vote) गुरुवार सुबह से जारी है।
इस बीच खबर है कि मोकामा में मतदान शुरू होने से पहले ही एक चुनाव कर्मी (Election Staff) संजय कुमार की मौत हो गई।
निधन हृदयाघात से होने की सूचना है
संजय कुमार धनरुआ थाने के बडकी धमौल गांव के रहने वाले थे। वह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (Public Health Engineering Department) के अंतर्गत पटना के राजा बाजार बंसी नगर में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे।
मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर बूथ नंबर 46 पर इनकी ड्यूटी (Duty) थी। उनका निधन हृदयाघात (Heart Attack) से होने की सूचना है।