रांची: राज्य के Chief Minister Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) को ED के समन के बाद हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गुरुवार सुबह आठ बजे से जिला पुलिस की एक प्लाटून को प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters) में तैनात किया गया है।
इसमें पुलिस के 29 जवान, दो सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर रैंक (Inspector and an Inspector rank) के अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड और वाटर कैनन की व्यवस्था हरमू मैदान के पास रखी गई है।
भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) के सामने बैरिकेडिंग कर दी गई है। साथ ही वहां से गुजरने वालों पर पुलिस जवान कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।