नई दिल्ली: लोकप्रिय भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे।
बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह बदलापुर महोत्सव (Badlapur Mahotsav) में स्टेज (Stage) पर अपने ही गानों पर डांस कर रही थीं।
तभी अचानक जौनपुर (Jaunpur) में बवाल शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि महोत्सव में मौजूद लोगों ने मंच पर पत्थर भी फेंकने (Stone Pelting) शुरू कर दिये।
अक्षरा सिंह से पहले पटना (Patna) और नवादा (Nawada) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इवेंट में भी ऐसा ही हुआ था। खेसारी लाल के प्रोग्राम में भी बेकाबू भीड़ (Crowd) को काबू में करने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
गुस्साई अक्षरा सिंह ने छोड़ा स्टेज
बताया जा रहा है कि बदलापुर महोत्सव (Badlapur Mahotsav) में स्टेज पर अक्षरा सिंह अपने ही गानों पर डांस कर रही थी।
तभी अचानक से जौनपुर में बवाल शुरू हो गया। मामला इतना आगे बढ़ा कि महोत्सव में मौजूद लोगों ने मंच पर पत्थर भी फेंकने शुरू कर दिये। कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस पर कागज (Paper) फेंका।
अक्षरा सिंह लोगों की हरकतों से नाराज होकर स्टेज (Stage) छोड़कर चली गईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में अक्षरा के अलावा ‘हर-हर शम्भू’ (Har Har Sambhu) फेम अभिलिप्सा पांडा भी मौजूद थीं।
दोनों ही स्टार्स को देखने के लिये भीड़ जमा हुई और इतना बड़ा बवाल हो गया।
View this post on Instagram
विधायक रमेश मिश्रा (Ramesh Mishra) ने लोगों की हरकतों पर गुस्सा जाहिर किया है।
इतना सब होने के बाद आखिरकार उन्हें मंच से ही प्रोग्राम का समापन करना पड़ा।
अक्षरा सिंह के इवेंट (Event) में भीड़ इतनी बेकाबू हुई कि उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल का यूज करना पड़ा।
हैरानी वाली बात ये है कि पुलिस के एक्शन लेने के बाद भी भीड़ अक्षरा को देखने के लिये परेशान दिखी।
बदलापुर महोत्सव में कई मंत्री, बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स भी शामिल हुए थे।