सिमडेगा: Simdega (सिमडेगा) के कोलेबिरा के देवीगुड़ी चौक (Deviguri Chowk) के समीप नौवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है।
पीड़िता अपनी सहेली के साथ देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) देख कर घर लौट रही थी।
इसी दौरान दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस (Police) ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। घटना मंगलवार रात की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वह सहेली के साथ कोलेबिरा स्टेडियम (Kolebira Stadium) में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम (Nagpuri Cultural Program) देखने गई थी।
देर रात दोनों किशोरी घर लौट रही थी। इसी क्रम में देवीगुड़ी चौक के समीप बाजारटोली निवासी राजा प्रसाद और धोबीटोली निवासी अमित बैठा ने दोनों को पकड़ लिया और उनके साथ अश्लील हरकत (Obscene Act) करने लगे।
इसी क्रम में एक किशोरी भागने में सफल हो गई, जबकि दूसरी चंगुल में फंस गई।
पीड़िता के अनुसार दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया और बाद में उसे छोड़कर भाग गए।
पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस (Police) के पास पहुंचे।
थाने में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया।