मेदिनीनगर: Mayor Aruna Shankar (महापौर अरुणा शंकर) ने मुख्यमंत्री के मेदिनीनगर आगमन पर शुक्रवार को पत्र देकर मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के बारे में अवगत कराया है।
महापौर ने मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के अधीन पहाड़ी, हमीदगंज, बीएन कॉलेज (BN College) इलाके की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि इस इलाके के बड़े भाग में 10 हजार से ज्यादा आबादी ऐसे लोगों की है जो छोटा व्यवसाय, नौकरी, मजदूरी कर परिवार की परवरिश कर रहे हैं।
महापौर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया
ऐसे लोगों ने पाई-पाई जोडकर एग्रीमेंट (Tie-Up Agreement) पर जमीन खरीदा था लेकिन दशकों बीतने के बाद भी आज तक उन लोगों को जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है। इस वजह से वे लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं।
महापौर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मोहल्ले में बसे लोगों की भूमि का मालिकाना हक (land ownership) दिलवाने की दिशा में पहल की जाए, ताकि वे परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकें।