रांची: Chief Minister Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) ने 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand State Foundation Day program) के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह और माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन के सिलसिले में हो रही तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को वरीय अधिकारियों के साथ इस उच्चस्तरीय बैठक में समारोह के मिनट -टू -मिनट कार्यक्रम (Minute-To-Minute Program) की जानकारी ली और अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां ससमय पूरी जानी चाहिए।
उद्घाटन-शिलान्यास किए जाने वाले योजनाओं की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में नई योजनाओं और पॉलिसी (New plans and policies) की लॉन्चिंग तथा उद्घाटन और शिलान्यास किए जाने वाले योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने इस मौके पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण के बारे में भी अधिकारियों से जाना।
आयोजन स्थल पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद होंगी।
ऐसे में यहां सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सहूलियत का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
इन नई योजनाओं और पॉलिसी की मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री इस समारोह में CM सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ करेंगे ।
वहीं, इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी- 2022, (Industrial Park and Logistics Policy) इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी- 2022 और झारखंड एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी- 2022 को लांच करेंगे।
महत्वपूर्ण तथ्य
मुख्य समारोह तीन घंटे का होगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
इस अवसर पर लगभग पांच हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का होगा उद्घाटन- शिलान्यास। समारोह में चार नई योजनाओं और तीन नई पॉलिसी की भी होगी लॉन्चिंग।
लाभुकों के बीच 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परिसंपत्तियों का होगा वितरण।
समारोह में 1000 से ज्यादा नव चयनितों को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र।
समारोह में झारखंड की कला संस्कृति, गीत संगीत और नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री इस मौके पर मुख्यमंत्री राहत योजना के पोर्टल की भी करेंगे लॉन्चिंग।
उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव मनोज कुमार, एसयूडीए के निदेशक अमित कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक राजीव लोचन बक्सी और रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा (Deputy Commissioner Rahul Sinha) मौजूद थे ।