रांची: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता Abha Sinha (आभा सिन्हा) ने कहा कि भाजपा ED के जरिए विपक्ष के नेताओं को अपमानित कर रही है।
वर्तमान में ED ऐसी संस्था बनती जा रही है, जिसके जरिए विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर अपमानित किया जा रहा है और भ्रष्टाचार (Corruption) में लिप्त भाजपा के नेताओं को बचाया जा रहा है, जो देश के लिए हितकर नहीं है।
कांग्रेस के नेता इससे डरने वाले नहीं
उन्होंने शनिवार को कहा कि भाजपा (BJP) राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करना चाहती है और इसी उद्देश्य से सरकार को गिराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
भाजपा ईडी (ED) और आयकर विभाग (ED) के माध्यम से कांग्रेस (Congress) के नेताओं को डराने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता इससे डरने वाले नहीं।