रांची: Jharkhand (झारखंड) के 24 जिलों में कोरोना (Corona) के एक भी मरीज नहीं मिले हैं। राज्य में कोरोना के 39 एक्टिव केस हैं। इसमें सबसे अधिक रांची में 16 केस एक्टिव है।
रविवार सुबह बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से छह मरीज स्वस्थ (Patient Healthy)हुए हैं।
झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख, 42 हजार,551 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़, 28 लाख, 70 हजार, 643 सैंपल (Sample) की जांच की गयी है। इनमें से 39 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख, 37 हजार, 181 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि, राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.78 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।