रांची: DIG Anish Gupta (DIG अनीश गुप्ता) ने कहा कि कैंसर लाइलाज (Cancer Incurable) नहीं है। इसका इलाज संभव है लेकिन इससे लड़ाई जरूरी है।
अगर समय रहते हम इसका पता लगा लें और बेहतर इलाज कराएं, तो Cancer को हराया जा सकता है। देश-दुनिया में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जहां लोगों ने कैंसर से जंग जीती है। इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है।
वे राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस (National Cancer Awareness Day) की पूर्वसंध्या पर भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय मोरहाबादी मैदान में आयोजित वॉकथॉन के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
विशिष्ट अतिथि SSP Kishor Kaushal ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। अगर समय रहते पता लग जाए और इलाज शुरू हो जाए, तो कैंसर को हराना बहुत मुश्किल नहीं है।
इस अवसर पर मेडिका रांची के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा (Medical Director Dr Vijay Mishra) ने कहा कि अब रांची में ही कैंसर का बेहतरीन इलाज संभव है। ऐसे में यहां के मरीज़ों की मुश्किलें आसान हुई हैं।
इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी अब नहीं है। मेडिका अस्पताल ने कैंसर रोग के नए विशेषज्ञों की टीम बनायी है, जहां सर्जिकल और मेडिकल आन्कोलॉजी के साथ कीमोथेरेपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मेडिका समूह रांची में एक नया अस्पताल शुरू करने जा रहा है
मेडिका के मेडिकल आन्कोलॉजिस्ट डॉ गुंजेश कुमार सिंह (Medical Oncologist Dr Gunjesh Kumar Singh) ने कहा कि पिछले एक साल में हमने यहां हज़ारों मरीज़ों को देखा है। कैंसर का इलाज आसान हुआ है और अफोर्डेबल भी है।
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना और आयुष्मान भारत (Treatment plan and Ayushman Bharat) जैसी योजनाओं का सहारा लेकर गरीब मरीज़ भी अपना इलाज करा सकते हैं। इसलिए इसका डर मन से निकाल दीजिए। इलाज कराइए और स्वस्थ रहिए।
सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ सुरेश एम ने कहा कि दो-तीन दशक पहले तक यह आम धारणा थी कि कैंसर का मतलब है जीवन का अंत। लेकिन अब धीरे धीरे लोगों की समझ में आने लगा है कि यदि समय से इलाज हो तो कैंसर को मात दी जा सकती है।
मेडिका रांची के AVP Anil Kumar ने कहा कि पिछले करीब एक साल से मेडिका अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। मेडिका समूह बहुत जल्द ही रांची में एक नया अस्पताल शुरू करने जा रहा है, जहां सिर्फ कैंसर के मरीजों का ही इलाज होगा।
झारखंड सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन ने आगे बढ़कर हिस्सेदारी निभाई
इसके बाद आम जनमानस को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित वॉकथॉन को DIG अनीश गुप्ता एवं SSP कौशल किशोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वॉकथॉन (Walkathon) में मेडिका अस्पताल के डाक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों के साथ -साथ झारखंड पुलिस, विकास विद्यालय, मनन विद्या मंदिर, मारवाड़ी कॉलेज, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, विकास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, डोरंडा कॉलेज एवं झारखंड सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन (Jharkhand Social Welfare Foundation) ने आगे बढ़कर हिस्सेदारी निभाई।